Monday, August 4, 2008

मीडिया स्कैन २००८ - समकालीन मीडिया का हरकारा

दोस्तों पहले एक चिठ्ठे में ऑनलाइन मीडिया पत्रिका http://www.mediavimarsh.com/ का तारुफ़ दिया था । इस बार जायजा लेते हैं... टेबलोइड अख़बार मीडिया स्कैन का ।

पिछले एक साल से छप रहे इस अख़बार की जानकारी मुझे मेल पर मिली...कहा गया फीडबैक दीजिये। मैंने सोचा मैं अकेले ही क्यों अपनी इकतरफा राय बताऊँ ....ब्लॉग पर डाल देती हूँ...लगे हाथ और भी लोगों की रायशुमारी भी हो जायेगी....तो फिर झटपट इस अख़बार की तस्वीर पर क्लिक करें और वेबपेज पर जाकर डाउनलोड करें और हाँ आशीष कुमार अंशु को अपनी प्रतिक्रिया से जरुर अवगत ना भूलें। कोशिश करने वालों की हार नही होती...फिलहाल तो इतनी hausalaafzaii कर ही सकते हैं!

2 comments:

भागीरथ said...

ye akhbar vakai rochak aur media me dilchaspi rakhne walon ke liye majedar hai. sath hi media ki kai partein bhi ye kholta hai. mera dost afroz alam sahil bhi isme likhta hai.

आशीष कुमार 'अंशु' said...

भाई भागीरथ,
आपका दोस्त अफरोज आलम सिर्फ़ इसमें लिखता नहीं है, वह इसे निकालने वालों में शामिल है. मीडिया स्केन का अगला अंक जो "आर टी आई" पर केंद्रित है- उसका संपादन अफरोज ही कर रहे हैं.